बागेश्वर में रीवर राफ्टिंग का शुभारंभ

बागेश्वर में रीवर राफ्टिंग का शुभारंभ

रीवर राफ्टिंग से हरिद्वार और ऋषिकेश की भांति पर्यटन बढ़ाने के लिए प्रयास का दिया भरोसा।

बागेश्वर।पतित पावनी हिमालय की जटा से निकलने वाली सरयू नदी में पर्यटन विभाग द्वारा रीवर राफ्टिंग शुरू कर दी है।आरे से अग्निकुंड तक राफ्टिंग अभियान को कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कहा कि जिले में साहसिक खेलों की अपार संभावना है। रिवर राफ्टिंग आने वाले समय में लोगों के रोजगार का भी जरिया बने इसके लिए सरकार काम कर रही है। सरयू नदी पर रीवर राफ्टिंग से युवाओ को रोजगार मिले, राइडिंग का लुत्फ पर्यटक उठा सके इसके लिए प्रयास किया जाएगा।वही पर्यटन विभाग के द्वारा युवाओ को राफ्टिंग का प्रशिक्षण मिले।इसके लिए विभाग को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाने का प्रयास किया जाएगा।देश के प्रमुख पर्यटक स्थलों में उत्तराखण्ड के कुमाऊ क्षेत्र के ग्लेशियर में पर्यटन व्यवसाय बढ़ाने के लिए सरकार निरन्तर प्रयास कर रही है।उन्होंने राफ्टिंग का लुत्फ भी उठाया।हरिद्वार, ऋषिकेश की तर्ज पर युवाओ को राफ्टिंग से रोजगार भी मिलेगा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।देवभूमि में पर्यटकों का आवागमन तेजी से हो रहा है।यहाँ की धार्मिक मान्यता, पहाड़ी लोगों का ईमानदार रवैया ,यहां की शांत वादियां पर्यटकों को लुभा रही है। देवभूमि में देशी विदेशी पर्यटकों इस बार पिंडारी ग्लेशियर को ट्रैक ऑफ द ईयर घोषित किया है। इस मौके पर राफ्टिंग आयोजक दिनेश गुरुरानीजिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment