*गौशाला की व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार होंगे बीडीओ, एडीओ व ग्राम पंचायत: डीएम*
*आधार फीडिंग कार्य में* *हीलाहवाली पर होगी कार्रवाई*
*सददन ख़ान ब्यूरो चीफ बहराइच*
बहराइच 22 सितम्बर। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना अन्तर्गत श्रमिको के भुगतान व डाटा फीडिंग, महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन, बी.सी. सखी, टी.एच.आर., गौशाला से सम्बन्धित विभिन्न व्यवस्थाओं, समस्त प्रकार के पेंशन लाभार्थियों के आधार फीडिंग कार्य की प्रगति, पोषण ट्रैक पर पोषण से सम्बन्धित डाटा फीडिंग कार्य, बेसिक शिक्षा विभाग अन्तर्गत आनलाइन निरीक्षण एवं विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन की मंशानुरूप अधिकाधिक पात्र लोगों को योजना से लाभान्वित करने के साथ-साथ डाटा फीडिंग का कार्य भी समय से सम्पन्न किया जाय।
गौशाला व्यवस्था की समीक्षा के दौरान डीएम डॉ. चन्द्र खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी गोआश्रय स्थलों में मानक के अनुसार चारा, भूसा, पेयजल, छाया इत्यादि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये ताकि संरक्षित गोवंशों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। डीएम ने सचेत किया कि निरीक्षण के दौरान किसी गौशाला में कमी पाये जाने पर बीडीओ, एडीओ व सम्बन्धित ग्राम पंचायत के सचिव के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि मानव दिवस की संख्या बढ़ाया जाये तथा सभी आनगोईंग प्रोजेक्ट को समय से पूरा किया जाय। सददन ख़ान ब्यूरो चीफ बहराइच।