इंडिया एक्सप्रेस न्यूज
विशेष टीकाकरण पकवाड़ा एवं खसरा रूबेला उन्मूलन कार्यशाला का आयोजन किया गया, यह कार्यक्रम स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, यूनिसेफ के सहयोग से संपन्न किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, महानिदेशक परिवार कल्याण रेनू श्रीवास्तव वर्मा, चीफ यूनिसेफ फील्ड ऑफिस जकारी एडम उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बृजेश पाठक ने कहा कि टीकाकरण को लेकर आज विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान 15 जनवरी से लेकर 1 सप्ताह तक चलाया जाएगा। एक एक बच्चे को चिन्हित कर इस अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न किया जाएगा। लखनऊ कार्यक्रम से सीधा कानपुर के लिए रवाना हुए बृजेश पाठक जहां स्नातक व शिक्षक चुनाव प्रक्रिया में होंगे शामिल, वहीं दूसरी ओर गोरखपुर महोत्सव को लेकर अखिलेश यादव के सवालों पर उप मुख्यमंत्री की तीखी प्रतिक्रिया देते हुए क्या कुछ कहा सुनते हैं….
Byte – ब्रजेश पाठक ,
उप मुख्यमंत्री