विशेष टीकाकरण पखवाड़ा। सायंकालीन बैठक CHC महसी
आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी में विशेष टीकाकरण पखवाड़ा की सायंकालीन बैठक की गई जिसमें समस्त सुपरवाइजर सम्मिलित हुए इस बैठक में अधीक्षक महसी द्वारा विशेष टीकाकरण पखवाड़े में आ रही परेशानियों पर चर्चा की गई इंकार परिवारो का टीकाकरण हो इसलिए प्लानिंग की गई इस बैठक में, RI नोडल, समस्त सुपरवाइजर, समस्त CHO, एल एच बी, मेडिकल ऑफिसर,HEO इंचार्ज, जिला स्तरीय यूनिसेफ प्रतिनिधि डीएमसी ,ब्लॉक स्तरीय यूनिसेफ प्रतिनिधि बी एम सी समलित हुए। इस टीकाकरण पखवाड़े में 0 से 5 वर्ष तक बच्चो को टीकाकरण से आच्छादित किया जा रहा है। अधीक्षक महसी द्वारा ये अपील की जा रही है की आप सभी के क्षेत्र में अगर टीकाकरण से वंचित बच्चे है तो उनका टीकाकरण ज़रूर कराए जिससे उन्हें जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सके।