*महिला को शादी का झांसा देकर सफाई कर्मी करता रहा यौन शोषण
डॉ0कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
बी ओ
सफाई कर्मचारी द्वारा शादी का झांसा देते हुए अनेकों बार किया गया पीड़ित महिला का यौन शोषण जिस के संबंध में लाचार महिला ने पुलिस अधीक्षक गोंडा से लगाई न्याय की गुहार।
*खबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद से है जहां एक सफाई कर्म चारी के पद पर तैनात राजेश सिंह ग्राम मालथुवा थाना देहात कोतवाली जनपद गोंडा का रहने वाला है आज के कुछ दिन पहले राजेश की मुलाकात कलेक्ट्रेट कचहरी गोंडा किसी मामले के दौरान रूबी गुप्ता से हो गया तभी से आपसी बातचीत दोनों के बीच बढ़ती गई*।
*पीड़ित महिला रूबी गुप्ता का आरोप है कि राजेश सिंह ने मेरे दिल को जीत लिया और शादी का झांसा दिया और मेरी हर सुख-सुविधा देता रहा कई बार तीर्थ यात्रा भी की जिसकी फोटो मेरे पास मौजूद है*
*पीड़ित महिला रूबी गुप्ता से बातचीत करने पर मालूम हुआ कि शादी पूर्व में हो चुकी है राजेश सिंह बाल बच्चे दार है फिर भी मेरे साथ कूट रचित एवं जालसाजी किया है मुझे न्याय चाहिए*
बाइट
विजुअल