*जिले में फिर दोहराई निघासन जैसी घटना, थाना खीरी का मामला*

*जिले में फिर दोहराई निघासन जैसी घटना, थाना खीरी का मामला*

 

*तमंचे के बल पर लोगों ने किया बलात्कार*

 

लखीमपुर खीरी के थाना खीरी क्षेत्र के ग्राम सरखनपुर गांव में तमंचे के बल पर तीन युवकों ने जबरदस्ती लड़की के साथ बारी-बारी से बलात्कार किया, अभी तक खीरी थाने में उसकी नहीं सुनी गई, दर-दर की ठोकरें खाने के लिए आफिसों के चक्कर काट रही है।

युवती ने बताया शाम 7:00 बजे जब वह घर पर अकेली थी उसके माता-पिता दवाई लेने गए थे ,मौके की तलाश में लगे, गांव के ही बबलू पुत्र जाफर, अल्ताफ पुत्र सुबराती, इसरत पुत्र अज्ञात निवासी मोहल्ला हिदायत नगर लखीमपुर खीरी के तीन युवक, उसके घर में घुस गये और तमंचा लगाकर शोर न मचाने के लिए धमकाया और बारी-बारी से बलात्कार किया, और कहा अगर पुलिस से शिकायत की या इस घटना के बारे में किसी की कुछ बताया तो तुमको और तुम्हारे माता-पिता को जान से मार दूंगा। जब युवती के माता-पिता दवाई लेकर आए तब युवती ने पूरी घटना की जानकारी अपने माता पिता को दी।

Related posts

Leave a Comment