*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 408 जोड़ों की शादी हुई संपन्न*

*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 408 जोड़ों की शादी हुई संपन्न*
*सामूहिक शादी समारोह, सदर विधायक ने दिया आर्शीवाद*
स्थान गोंडा
खबर गोंडा जनपद से जहां पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिला मुख्यालय रायल पैलेस में समाज कल्याण विभाग ने सामूहिक शादी समारोह का आयोजन किया गया सदर तहसील कर्नलगंज तहसील के सामूहिक विवाह योजना के तहत 535 वर वधु जोड़े ने कराया था रजिस्ट्रेशन जिसमें 408 जोडे एक दूसरे के लिए एक हुए। मुस्लिम समुदाय के 24 जोड़ों को हाफिजी ने कराया निकाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने समारोह में आये प्रतिभागियों को आर्शीवाद दिये।आप बताते चलें कि सामूहिक विवाह के लिये सरकार द्वारा 51 हजार रूपये का अनुदान दिया जाता है। जिसमे 35 हजार रुपये डीबीटी योजना के माध्यम से सीधे कन्या के खाते में भेजा जाता है।दस हजार रूपये का पायल बिछुवा,बर्तन व कपड़ा व अन्य सामान दिया जाता है। प्रति जोड़े से 6 हजार रूपये विवाह कार्यक्रम में खर्च किया जाता है। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विधि-विधान पूर्वक शादी संपन्न
समारोह में सदर व कर्नलगंज तहसील के लाभार्थी शरीक हुए और जिसमें हिंदु व मुस्लिम विधि से शादी संस्कार पूरा कराये गये। शादी में जेवर, कपडे व बर्तन व अटैची का दान दिया गया। भोजन की व्यवस्था की गई थी वर वधु की तरफ से आए परिवार वालों ने भी भोजन किया भोजन में उमड़ी भारी भीड़ इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चैधरी ने सभी आगुन्तकों के प्रति आभार जताया। मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह की सराहना की। इसमें जरूरतमंदों को लाभ मिलने पर उनके चेहरे पर खुशियां दिख रही है।
विजुअल
*सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह की बाइट*
*शादी कर रहे वर वधु की बाइट*

Related posts

Leave a Comment