इटियाथोक पावर हाउस पर जेई के मौजूदगी में हवन पूजन के साथ मनाया गया विश्वकर्मा पूजा, आयोजित हुआ भंडारा
संवाददाता रतीभान गोस्वामी की खास रिपोर्ट
इटियाथोक/गोंडा
खबर है गोंडा जनपद के इटियाथोक पावर हाउस का जहां आज इंजीनियरिंग और कला के देवता भगवान विश्वकर्मा के जयंती पर आज देशभर में विश्वकर्मा पूजा मनाई जा रही है। अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को विश्वकर्मा पूजा का आयोजन होता है। इसी दिन ऋषि विश्वकर्मा का जन्म हुआ था। जिले के इटियाथोक पावर हाउस पर शनिवार को सम्पूर्ण विधि विधान से हवन पूजन के साथ विश्वकर्मा जी की पूजा आराधना की गई एवं औजारों की हवन पूजन मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना हुई। इटियाथोक पावर हाउस पर जेई अजय कुमार गुप्ता समेत विभागीय कर्मचारियों के मौजूदगी में हवन पूजन के साथ धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा हुवा और प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर पंडित रामजी मिश्रा शास्त्री जी ने कहा की हिंदू धर्म में ऐसा माना जाता है कि भगवान ब्रह्मा के कहने पर भगवान विश्वकर्मा ने सभी प्रकार के वस्तुओं को बनाया था जिसमें भगवान शिव का त्रिशूल और भगवान विष्णु का सुदर्शन चक्र भी शामिल है। कहा कि विश्वकर्मा भगवान ब्रह्मा के कहने पर इस दुनिया की सभी वस्तुओं की रचना की थी ताकि जीवन आराम से संचालित हो सके। इसी वजह से इस्तेमाल में आने वाले सभी कलपुर्जे के लिए भगवान विश्वकर्मा को पूजन अर्चन के साथ धन्यवाद व्यक्त किया जाता है। यहां आयोजित भंडारे में अनेक लोग शामिल हुए।