रेलवे डीजल शेड में धूम धाम से मनाया जा रहा विश्वकर्मा पूजा
डॉ0कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
गोंडा।समस्त विश्व के निर्माता भगवान विश्वकर्मा की जयंती पूरे देश में धूम धाम से मनाई जा रही है। ऐसी सभी दुकान जन्हा लोहे से संबंधित औजार या अन्य कार्य किए जाते है ऐसे सभी दुकानों,प्रतिष्ठानों,कार्यशालो और कारखानों में विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा भगवान की पूजा अवश्य किया जाता है।इस दिन का सभी मिल मालिकों और कर्मचारियों को इंतजार रहता है।आज विश्वकर्मा जयंती है,पूरे शहर में आज पूजा की धूम है।नवनिर्मित रेलवे लोको शेड में कल से अखंड रामायण का पाठ चल रहा था,आज रेलवे शेड में विश्वकर्मा भगवान की पूजा विधि विधान से लिया जा रहा है।इस अवसर पर रेलवे के कर्मचारी,अधिकारी और आम लोग उपस्थित रहे।