*बलहा के राजापुर कला में अनियमिताओं का लगा अंबार।*

*बलहा के राजापुर कला में अनियमिताओं का लगा अंबार।*

 

*ग्रामीणों ने लगाए कई सारे आरोप-*

 

*ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी मस्त,, समस्याओं से घिरी जनता अब भी है त्रस्त,,आखिर कौन दिलाएगा गंभीर समस्याओं से निजात,, बना है एक बड़ा मुद्दा?*

 

*(ग्राम प्रतिनिधि द्वारा शासन के पैसों का जमकर किया गया बंदरबांट)*

 

*(बंदरबांट का यहीं तक नहीं रुका खेल, प्रधान प्रतिनिधि ने नहीं छोड़ा बच्चों का खाद्यान्न)*

 

पत्रकार सुमन राय मिहींपुरवा बहराइच

 

अब खबर विस्तार से-

 

पूरा मामला जनपद के तहसील मोतीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत राजापुर कला का है जहां डबल इंजन की सरकार द्वारा देश के जरूरतमंदों तक पहुंचाई जाने वाली तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं में प्रधान प्रतिनिधि द्वारा किया गया जमकर बंदरबांट और भरी गई है अपनी जेबें-

 

1- करोड़ों रुपए की लागत से बनी पानी टंकी पड़ी है सूखी,, ग्राम के सभी मजरों मे सप्लाई पाइप तक नहीं बिछाए गए और निकाल लिया गया भारी भरकम पैसा। 2-पंचायत भवन निर्माण में घटिया मटेरियल व ईंट लगाकर सरकारी धन का कर लिया गया बंदरबांट। 3-प्राथमिक विद्यालय हुरंगा में विद्यार्थियों को अभी तक नहीं वितरण किया गया mdm का खाद्यान्न,, अध्यापकों ने बताया कि लगभग 150 बच्चों की राशन पर्ची कब की कर चुके हैं जारी किंतु प्रधान प्रतिनिधि बच्चों के खाद्यान्न वितरण में कर रहे हैं आनाकानी 4-विद्यालय कायाकल्प में प्रदेश सरकार करोड़ों खर्च कर रही है किंतु कायाकल्प के नाम पर प्राथमिक विद्यालय हुरंगा अभी भी है भौतिक सुविधाओं से वंचित विद्यालय में टूटी-फूटी है टंकी,, शौचालय में अत्यधिक गंदगी का है बोलबाला,, बच्चे डिब्बा लेकर जाते हैं शौच।

Related posts

Leave a Comment