शांतिनाथ भगवान की खेकड़ा रथ यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
– श्री शांतिनाथ भगवान की वार्षिक रथयात्रा में विभिन्न राज्यों की धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षिक क्षेत्र से जुड़ी अनेकों जानी-मानी हस्तियों ने की शिरकत
– रथयात्रा मार्ग और जैन इंटर कॉलेज खेकड़ा में समाजसेवियों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए की गयी थी निशुल्क भोजन व विभिन्न प्रकार के शीतय पेय पदार्थो की व्यवस्था
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
जनपद बागपत की सबसे बड़ी वार्षिक जैन रथयात्राओं में शुमार शांतिनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर खेकड़ा की रथयात्रा बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई। हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में रथयात्रा श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर खेकड़ा से प्रारम्भ हुई। रथयात्रा का जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया और भगवान शांतिनाथ जी की पूजा-अर्चना की गयी। एक से बढ़कर एक अनेकों झांकियों ने आने वाले श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। मोदी-योगी की विशाल झांकी और देशभक्ति से लबरेज भाषण और गानों ने उपस्थित हर नागरिक के हदय में देशभक्ति की नई ऊर्जा का संचार किया। रथयात्रा जैन इंटर कॉलेज खेकड़ा प्रांगण में पहुॅंची। यहॉं पर विधि-विधान के साथ भगवान श्री शांतिनाथ जी की पूजा-प्रक्षाल की गयी। इसके उपरान्त रथयात्रा पुन श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर खेकड़ा पहुॅंची, जहां पर भगवान श्री शांतिनाथ जी को वेदी पर विराजमान किया गया। रथयात्रा में श्री बालाजी रामलीला कमेटी के प्रधान नितिन जैन, जैन मिलन खेकड़ा, खेकड़ा नगर पंचायत चेयरमैन प्रत्याशी सुधीर एडवोकेट, चेयरमैन प्रत्याशी प्रत्यक्ष गुप्ता सहित अनेकों समाजसेवी लोगों द्वारा अपने घर व दुकानों के बाहर श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन व विभिन्न प्रकार के शीतल पेय पदार्थो की व्यवस्था की गयी थी। शांतिनाथ भगवान की वार्षिक रथयात्रा में विभिन्न राज्यों की धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक क्षेत्र से जुड़ी अनेकों जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। इस अवसर पर जैन समाज के प्रधान दिनेश जैन, मंत्री सुमेर जैन, जैन मिलन खेकड़ा के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध समाजसेवी मनोज जैन, जनेश्वरदयाल जैन, जैन इंटर कॉलेज खेकड़ा के अध्यक्ष नरेश जैन, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, समाज सेवी अजय शर्मा, दीपक शर्मा, अजेश जैन, अंकुश जैन, दीपक जैन, राहुल जैन, संजीव जैन, रविन्द्र धामा, आयुष जैन, राकेश कुमार जैन, महेश जैन, मोहित जैन, आकाश जैन सहित हजारों श्रद्धालुगण उपस्थित थे।