जिला ब्यूर नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी
डी जे की धुन मे पुलिस की मौजूदगी मे सारी रात लगते रहते रहै नतर्कीयो के ठुमके
चन्दन चौकी बेला परसूआ
लखीमपुर खीरी
मेला आयोजन अनुमति की आंड़ में फिल्मी गानों पर नर्तकियों का डांस,डीजे की धुन पर जमकर लगे नर्तकियो के ठुमके ,चंदन चौकी कोतवाली व 112 की पीआरवी 2897 के पुलिसकर्मियों ने कुर्सियों पर बैठकर रात भर लिया डांस का मजा,पुलिस के उच्चाधिकारी कार्यकम की वैध अनुमति बताकर झाड़ रहे पल्ला जबकि एसड़ीएम निघासन श्रद्धा सिंह ने आयोजकों को दी थी सिर्फ मेला आयोजन की अनुमति ,अनुमति के नियमों को दरकिनार कर अनुमति की आंड़ में पुलिस की मौजूदगी में करवाया गया फ़िल्मी गानों पर डांस,वीड़ियो वायरल ,SDM बोली आयोजकों पर पुलिस करे कार्यवाही ,पुलिस के आलाधिकारी आयोजकों व डांस देखने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर मेहरबान निघासन तहसील क्षेत्र के बेलापरसुवा गांव का मामला