अनुसूचित जाति की पीड़ित महिला गांव के ही प्रधान व उनके साथी पर जमीनी विवाद में छेड़खानी का लगाया आरोप एसपी को दिया शिकायती प्रार्थना*

*अनुसूचित जाति की पीड़ित महिला गांव के ही प्रधान व उनके साथी पर जमीनी विवाद में छेड़खानी का लगाया आरोप एसपी को दिया शिकायती प्रार्थना*

 

डॉ0कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

 

 

स्थान गोंडा

खबर गोंडा जनपद से जहां पर प्रदेश सरकार महिला जागरूकता अभियान चलाती है गोंडा में नहीं है महिला सुरक्षित दबंग करते हैं महिला के साथ अत्याचार पुलिस नहीं करती है कोई सुनवाई ताजा मामला थाना मोतीगंज क्षेत्र एक गांव का है जहां अनुसूचित जाति की एक पीड़ित महिला गांव के ही दबंग के ऊपर जमीनी विवाद में छेड़खानी का लगाया आरोप एसपी को दिया शिकायती प्रार्थना पत्र आपको बताते चलें कि थाना मोतीगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम घखास जोत राजकुमारी पत्नी राम तेज गौतम जो प्रदेश हरियाणा में मेहनत मजदूरी करते हैं घर पर पीड़ित महिला अपने बच्चों और बूढ़ी सांस के साथ रहती हैं घर के बगल पुरानी आबादी की जमीन है जिस पर फूस का छप्पर रखा हुआ था 2 तारीख की शाम को गांव के ही दीनानाथ शुक्ला,व राजकुमार गुप्ता आए फूस का छप्पर उजाड़ना शुरू किया जब पीड़ित महिला ने देखा रोकने दौड़े भी विपक्षी दौडे लिए महिला घर के तरफ भागी पीछे से आए मारपीट करने लगे गाली गलौज देते हुए अमर्यादित भाषा का क्या प्रयोग पीड़ित महिला ने घटना की सूचना थाना मोतीगंज की दी विपक्षी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई दूसरे दिन एसपी के यहां प्रार्थना पत्र महिला ने दी थाने जाओ कार्रवाई होगी उसके बाद मोतीगंज थाने पीड़ित महिला राजकुमारी मोतीगंज थाने गई थाना प्रभारी ने डांट कर भगा दिया कहा घटना सत्य है हम तुम्हारा मुकदमा नहीं लिखेंगे तुम न्यायाल जाओ पीड़ित महिला राजकुमारी आज एस पी कार्यालय पहुंचकर शिकायती प्रार्थना पत्र एसपी को दिया ।पीड़ित महिला ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार मोतीगंज थाना की पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई पीड़ित महिला ने मानवाधिकार आयोग अनुसूचित जाति आयोग डीजीपी को भेजा शिकायती प्रार्थना पत्र

वही पीड़ित महिला ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमारा नाम राजकुमारी है मोतीगंज थाना से आए एक गांव के राम कुमार प्रधान ,दीनानाथ मारे गांव में गए हो समय 5 बजे वही कहा आबादी की जमीन है वहां बोले मडहें हटा लो समय 5:00 कहां मडहें हटा लो अपने जमीन में रखे हमारा नहीं हटाएंगे के बाद में उन्होंने मडहें उजाड़ने लगे हम रोकने की कोशिश की हमारे साथ मारपीट किए छेड़खानी किए हमारा हाथ पकड़कर ढकेल दिया मोतीगंज थाना गए वहां पर हमारा कोई सुनवाई नहीं हुआ एसपी कार्यालय में हमने प्रार्थना पत्र दिया था मोतीगंज थाने पर गए हमें डांट कर भगा दिया हमारा कोई सुनवाई नहीं होता है एसपी के यहां आज फिर दोबारा प्रार्थना पत्र देने आई है हमारे पति हरियाणा में मजदूरी करते हमारे साथ 11 साल का बच्चा साथ में रहता है

विजुअल

पीड़ित महिला राजकुमारी की बाइट

Related posts

Leave a Comment