*ग्राहक सेवा केंद्र के उपभोक्ताओं के खाते से गायब हो रहे पैसे ।*
*जमुनहा श्रावस्ती -* विकास खण्ड जमुनहा के इंडियन बैंक शाखा मल्हीपुर के बीसी केंद्र साई गाँव चौराहा से पैसा जमा करने के बाद प्रहलाद पुत्र राम सेवक , करीमुन पत्नी अब्दुल रशीद , आशरूम पत्नी जुमई , ननका पत्नी मैकू , निवासी मल्हीपुर खुर्द ने आरोप लगाया कि बीसी केंद्र साई गाँव चौराहा में 8,000 रुपये जमा किया तथा 30/06/2022 को 7300 रुपये बैंक के खाते से रुपये काट लिए गए ।जब बैंक पासबुक चेक कराया गया तो मालूम पड़ा कि खाते पैसे नहीं है इस संबंध में पहलाद पुत्र रामसेवक द्वारा इंडियन बैंक मल्हीपुर शाखा पर थाना मल्हीपुर जिला अधिकारी श्रावस्ती मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को पत्र भेजकर पैसा वापस दिलाए जाने की मांग किया है और बीसी केंद्र संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है