बिछड़े हुए जोड़े को पुलिस ने एक साथ रहने को किया राजी

बिछड़े हुए जोड़े को पुलिस ने एक साथ रहने को किया राजी

 

 

रंजीत तिवारी

 

गोण्डा। रविवार जनपद गोण्डा के पुलिस लाइन सभागार में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में दिनांक 11,9,2022 को परामर्शदाताओं ने बिछुडे जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 01 जोड़े को समझाबुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, प्र0नि0 महिला थाना पूनम यादव, श्री गंगाधर शुक्ल, श्री संतोष ओझा, श्री राज मंगल मौर्य, श्री यशोदा नंदन त्रिपाठी, मा0आरक्षी रोशन आरा, मा0आरक्षी शाहिना बानो व का0 आलोक सविता आदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment