पीड़ित महिला ने विपक्षीगण के विरूद्ध कार्यवाही एवं उनसे जानमाल की सुरक्षा हेतु एसपी से लगाई गुहार
कटरा बाजार गोण्डा। स्थानीय थाना कटरा बाजार के पहाड़ापुर चौकी के अन्तर्गत ग्राम पहाड़ापुर लंकहन पुरवा निवासिनी एक
पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आंतरिक शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु तत्काल विपक्षीगण के विरुद्ध धारा 107/116 व 151 सीआरपीसी की कार्यवाही करके पाबंद करने हेतु एसओ कटरा बाजार को आदेशित करने की मांग की है।
पीड़ित महिला श्रीमती पत्नी शिवकुमार निवासिनी पहाड़ापुर लंकहन पुरवा थाना कटरा बाजार ने एसपी को दिये प्रार्थना पत्र में कहा है कि विपक्षीगण बाबादीन पुत्र भिखारी, श्रीमती कमला देवी पत्नी बाबादीन, रिंकी पुत्री बाबादीन निवासी पता उपरोक्त ने काफी दिन पहले मारा पीटा था।जिसके संबंध में एक मुकदमा माननीय न्यायालय श्रीमान जेएम द्वितीय महोदय गोंडा के यहाँ चल रहा है। उक्त मुकदमे में दबाव बनाने के लिए विपक्षी गण मुझ प्रार्थिनी की जमीन में लगे कूड़े के ढेर घूर को फेंक दिए और हरे आम के पेड़ को काट डाले हैं और जबरन प्रार्थिनी की जमीन को कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। उक्त विवाद को लेकर विपक्षी गण मुझ प्रार्थिनी व मेरे परिवार वालों की हत्या कर देने पर आमादा हैं और कत्ल की स्थिति इतनी भयावह बनी हुई है कि दिन दूनी रात चौगुनी है और ऐसा प्रतीत होता है कि मैं अपने जीवन की अंतिम सूचना श्रीमान जी को दे रही हूँ। यदि मुझ प्रार्थिनी व मेरे परिवार वालों के साथ कोई अप्रिय घटना घटित हो जाती है तो उपरोक्त विपक्षीगण जिम्मेदार होंगे और इन्हें नामजद मुल्जिम करार किया जावे। जिससे पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से प्रार्थना करते हुए तत्काल विपक्षीगण के विरुद्ध धारा 107/116 व 151 सीआरपीसी की कार्यवाही करके पाबंद करने हेतु एसओ कटरा बाजार को आदेशित करने की मांग की है, ताकि विपक्षीगण प्रार्थिनी का घूर आदि फेंक कर जमीन जबरन कब्जा ना कर सकें एवं मौके पर शांति व्यवस्था बदस्तूर कायम रहे।