*जिले के गौरव विजेता ताइक्वांडो के खिलाड़ियों को डीएम ने किया सम्मानित*
डॉ0कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
गोण्डा। कलेक्ट्रेट सभागार में आईसीआईटी कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर व गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में ताइक्वांडो प्रशिक्षक समेत सचिव प्रत्यूष राज्य को विशेष सम्मान व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं में जहां गोंडा का नाम व प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों की संख्या ना के बराबर थी वही आज ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने यह सिद्ध कर दिया कि अगर कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो सुविधाएं आड़े नहीं आती छोटे से जनपद व खेल सुविधाओं के अभाव में भी जनपद के खिलाड़ी प्रतिदिन पसीना बहाते हुए देखे जा सकते हैं जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण खिलाड़ियों का प्रदर्शन है जहां इस छोटे से जनपद के खिलाड़ियों को बड़े जनपद व सुविधाओं के आगे घुटने टेकना पड़ता व हार का सामना करना पड़ता था आज राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जनपद गोंडा के खिलाड़ी दर्जनों स्वर्ण पदक लाकर जनपद का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं तो वहीं जनपद को प्रथम व द्वितीय स्थान पर पूरे प्रदेश में ला रहे हैं। प्रत्यूष राज का मानना है कि वह दिन दूर नहीं जब गोंडा का खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक जैसे खेलों में प्रतिभाग कर जनपद का नाम पूरे देश में रोशन करेगा । गोंडा जनपद का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया जनपद के खिलाड़ियों ने यह सिद्ध कर दिया कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती अगर कुछ कर दिखाने का जज्बा हो जनपद के खिलाड़ियों ने बड़े-बड़े जिलों के खिलाड़ियों को धूल चटाते हुए दर्जनों पदक अपने कब्जे में किया परिणाम की घोषणा करते हुए गोंडा सचिव प्रत्यूष राज ने बताया कि जनपद गोंडा को 10 स्वर्ण पदक 08 रजत पदक व 7 कास्य पदक प्राप्त हुए। इन विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने खिलाड़ियों को पदक पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि यह खिलाड़ी जिले के गौरव हैं जिनके अच्छे प्रदर्शन से जनपद गोंडा का नाम पूरे प्रदेश में रोशन हुआ है। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल पर भी चर्चाएं की और उनसे संवाद स्थापित कर वह और आगे अच्छा कैसे कर सके उनको प्रोत्साहित किया। पदक विजेताओं में पीयूष राजभर, महक मौर्या , जिया सिंह, अंशिका वर्मा, उत्कर्ष सिंह, मनीष कुमार दिवाकर, सृष्टि द्विवेदी, श्रेया सिंह, निष्ठा द्विवेदी, अभिनव सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई जनपदों को खिलाड़ियों को भारी अंतर से पीछे करते हुए स्वर्ण पदक अर्जित किया।