*सम्मानित हुए उत्कृष्ट शिक्षक एवं मेधावी विद्यार्थी*

*सम्मानित हुए उत्कृष्ट शिक्षक एवं मेधावी विद्यार्थी*

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

बृहस्पतिवार को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक प्राथमिक शिक्षक संघ इंटियाथोक के तत्वाधान में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान एवं मेधावी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन प्राथमिक विद्यालय भीखम पुरवा, इंटियाथोक में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी इंटियाथोक, विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष इंटियाथोक करुणाकर पाण्डेय एवं कार्यक्रम अधिकारी इंद्रावती वर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन तथा माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ किया गया। कार्यक्रम में गणमान्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी इंटियाथोक उपेन्द्र त्रिपाठी, प्रथमा यू0 पी0 ग्रामीण बैंक , इंटियाथोक के प्रबंधक मनीष पाण्डेय, प्रथमा यू0 पी0 ग्रामीण बैंक, चौक गोण्डा के प्रबंधक सुधीर शुक्ल, इण्डियन बैंक के प्रबंधक अभिनव पाण्डेय , इंटियाथोक के समाजसेवी राजेश दूबे द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र , अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से अलंकृत होने वाले में तृप्ति बंसल, स्वाति तिवारी, मुनीशा वर्मा, मनोज दीक्षित, देवेन्द्र पाल दुबे , सत्य कुमार, प्रमोद मिश्र, रामायण मिश्र , अली अहमद, विपुल पटेल, सुरेश कुमार, धर्मचंद, महेश चन्द आदि शिक्षक सम्मिलित रहे। कार्यक्रम में विकास क्षेत्र इंटियाथोक के मेधावी विद्यार्थीयों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रबंधक मनीष पाण्डेय ने कहा कि शिक्षकों का सराहनीय कार्य विद्यालयों में दिख रहा जिससे समाज का विश्वास परिषदीय विद्यालयों के प्रति बढ़ रहा है, प्रबंधक सुधीर शुक्ल ने कहा कि राष्ट्र निर्माता शिक्षकों को उनकी आवश्यकता के अनुसार बैंक द्वारा जरूरी सुविधाएं प्रदान की जाएगी। खण्ड शिक्षा अधिकारी इंटियाथोक, उपेन्द्र त्रिपाठी ने कहा की उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान प्राप्त करने के बाद शिक्षकों की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है, शिक्षकों को पुरस्कार दिलवाने वाले विद्यार्थी ही होते हैं। कार्यक्रम में गूगल गर्ल अंशिका मिश्रा, सुप्रिया वर्मा, बबली मिश्रा , नैतिक , सान्वी आदि विद्यर्थियों के प्रतिभा प्रदर्शन से सब लोग मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम समापन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोज मिश्र के धन्यवाद अभिभाषण के उपरांत हुआ। कार्यक्रम का संचालन सुभाष शुक्ल ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान राम प्रसाद, ARP मनोज यादव, के0के0 सोनकर, ऋतुराज यादव, राधेरमण यादव, मंत्री राकेश यादव, शिक्षक सुशील नायक, दिलीप गुप्ता, कहकशाँ बेगम, हरिशंकर तिवारी, सुभाष विश्वकर्मा, नन्दन शुक्ल , परवेंद्र, सुरजीत, शिव प्रकाश पाण्डेय, शौनक शुक्ल सौरभ मिश्र, जगत नरायन, आनंद पाण्डेय, रिंकू गिरी, सुशील नायक, आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment