गोण्डा न्यूज़।
खुले में फेंक दी गई लाखों रुपए की कीमती दवाएं।
दवाओं के कचरे का ढेर बना खुला मैदान।
गोंडा कचहरी रेलवे स्टेशन स्थित किसी प्राइवेट मेडिकल संचालक द्वारा फेंकी गई एक्सपायर दवाएं।
एनजीटी के नियमों की उड़ाई गई धज्जियां, लेटेंट हीट वाली वस्तुओं को खुले में फेंकना है अपराध ।
खुले में फेंकी एक्सपायर दवाओं को भोजन सामग्री समझकर आसपास भटक रहे बेजुबान छुट्टा पशु।
लापरवाह मेडिकल स्टोर संचालक की करतूत से पशुओं की जान पर बना खतरा।
स्टोर में पड़े पड़े एक्सपायर हुईं दवाएं, समय पर वितरण कर आ सकती थी जरूरतमंदों के काम।
जनपद गोंडा के अंतर्गत कचहरी रेलवे स्टेशन स्थित खुले मैदान का है मामला।