*प्लाट बैनामा करा लिया 12लाख 35 हजार रुपया बकाया मांगने पर विधवा पीड़ित महिला को दबंग प्रॉपर्टीडीलर ने दी धमकी*
डॉ0कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
स्थान गोंडा
खबर गोंडा जनपद से जहां पर नगर कोतवाली क्षेत्र गोंडा गिर्द पंडित पुरवा गांव एक गरीब पीड़ित विधवा महिला को बकाया पैसा मांगने पर दबंग प्रॉपर्टीडीलर ने दी धमकी पीड़ित महिला ने लगाया आरोप आपको बताते चलें कि एक गरीब मजदूर शिव कुमार यादव ने अपने मजबूरी के चलते जमीन प्लाट प्रॉपर्टीडीलर वासुदेव के हाथ 27 लाख रुपए में बिक्री की थी स्टांप पेपर पूरा पैसा देने की बात लिखी थी 12लाख 35 हजार रुपया बकाया कर दिया वासुदेव ने बैंक का चेक दिया था चेक अपने खाते में लगाया खाते में पैसा ना होने कारण बाउंस हो गया था वहीं कुछ दिन के बाद शिव कुमार कि सड़क दुर्घटना में हो हुए मृत्यु छोटे-छोटे बच्चे हैं पत्नी गुड़िया के नाम से दोबारा चेक दिया तभी बैंक में पैसा नहीं था खाते में चेक बाउंस हो गया प्रॉपर्टी डीलर बासुदेव शुक्ला बकाया पैसा मांगने पर विधवा पीड़ित महिला गुड़िया को मिली धमकी थाना नगर कोतवाली में नामजद तहरीर नहीं दर्ज हुआ मुकदमा विधवा गरीब महिला एसपी को दिया प्रार्थना पत्र एसपी ने सीओ सदर को जांच सौंपी पीड़ित महिला गुड़िया छोटे बच्चों को लेकर सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम के यहां अपना बयान दर्ज कराया वहीं पीड़ित महिला के चार छोटे बच्चे हैं दो बच्चों को लेकर अधिकारियों के दरवाजे चक्कर काट रही देखना है कि पीड़ित महिला को न्याय मिलता है या नहीं
विधवा पीड़ित महिला गुड़िया देवी ने मीडिया से बात करते हुए रो-रो कर बताया कि मेरे पति सड़क दुर्घटना मृत्यु हो गई मेरे पति ने प्लाट जमीन वासुदेव शुक्ला के हाथ बेचा था जिसका 12लाख 35 हजार रूपए बकाया कर दिया मेरे पति जीवित रहते हुए दो बार चेक दिए खाते में पैसा नहीं था चेक बाउंस हो गया तीसरी बार मेरे नाम से चेक दिया तभी खाते में पैसा नहीं था चेक बाउंस हो गया जब पैसा मांगने गई तो बास देव ने धमकी दी कि जहां तुम्हारे पति गए वही तुमको पहुंचा देंगे पीड़ित महिला के चार छोटे बच्चे हैं पीड़ित महिला ने थाना नगर कोतवाली में नामजद तहरीर दिया नहीं दर्ज हुआ मुकदमा दिया था एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी को दिया प्रार्थना पत्र दबंग प्रॉपर्टी डीलर वासुदेव शुक्ला मुकदमा दर्ज कराने की की मांग
विजुअल
पीड़ित महिला गुड़िया की बाइट