, *ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*

, *ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*

 

*जनपद बहराइच के थाना मटेरा के अंतर्गत ग्राम सभा बिलासपुर भगवानपुर से बड़ी खबर ।*

 

जनपद बहराइच के ग्राम सभा बिलासपुर भगवानपुर में सहायक कार्यकत्री मन चिंता देवी पत्नी शिव कुमार 9/5/ 2022 को गर्व धात्री महिलाओं को और स्कूली बच्चों को पोषाहार बांट रही थी तभी गांव के कुछ दबंग लोग जैसे कि बचराज पुत्र खिलावन बबलू पुत्र अज्ञात व गजराज पुत्र अज्ञात राजित राम पुत्र अज्ञात रंजीत पुत्र लखन अपनी अपनी औरतों को पोषाहार लेने नहीं भेजा और स्वयं विपक्षी लोग एकजुट होकर खुद पोषाहार लेने पहुंचे तभी मन चिंता देवी जी ने कहा कि अपनी औरतों को भेजो अंगूठा लगाकर अपना-अपना पोषाहार ले जाएं इसी बात पर विपक्षी लोग आंमदा फौजदारी करते हुए मन चिंता देवी को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारपीट पर उतारू हो गए और मन चिंता देवी से धक्का मुक्की करते हुए अकेली औरत के गलत जगहों पर हाथ लगाकर धक्का-मुक्की किया और मन चिंता देवी के 10 साल की बच्ची का हाथ पकड़कर मरोड़ दिया जो कि पूरा मामला वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है और पूरा पोषाहार जबरदस्ती उठा ले गए प्रार्थिनी ने अपने ब्लॉक अधिकारियों से बात करते हुए थाना मटेरा में पहुंचकर अपली केशन दिया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ है और महिला गरीब होने के कारण कुछ लोग के द्वारा और कुछ अधिकारियों के द्वारा सुलाह की धमकी दी जा रही है अब देखना यह होगा कि शासन व प्रशासन इस कार्यकत्री गरीब महिला के साथ क्या इंसाफ करती है।

 

*पत्रकार प्रदीप कुमार की खास रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment