कप्तान साहब क्या यही है आपकी पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने वाली पुलिस

कप्तान साहब क्या यही है आपकी पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने वाली पुलिस

 

पहाड़ापुर चौकी में दी गयी तहरीर में दस दिनों बाद भी अभी तक नहीं हुई कोई कार्यवाही

 

चोरी की घटना से जुड़ा है मामला, पीड़ित चौकी थाने के चक्कर काटने को विवश। नहीं हो रही कोई सुनवाई

 

कर्नलगंज/कटरा बाजार, गोण्डा। जिले के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर भले ही आये दिन अपराध एवं अपराधियों के प्रति सख्ती बरतने और उस पर अंकुश लगाने हेतु अपने अधीनस्थ थाने व चौकी के प्रभारियों व जिम्मेदार पुलिस कर्मियों को कड़े कागजी निर्देश जारी कर रहे हों लेकिन थाने चौकी के जिम्मेदारों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। जिसके उदाहरण के तौर पर एक चोरी की घटना से पुलिसिया कारगुजारी देखी जा सकती है। जहाँ कटरा बाजार थाने के पहाड़ापुर पुलिस चौकी अंतर्गत एक गाँव में बीते दस दिनों पूर्व एक व्यक्ति के घर में हुई चोरी की घटना के संबंध में पीड़ित के द्वारा स्थानीय चौकी में दी गई तहरीर पर दस दिन बीतने के बाद भी अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है। जिससे पीड़ित चौकी थाने के चक्कर काटने को विवश है और उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

 

मामला थाना कटरा बाजार क्षेत्र के अन्तर्गत पहाड़ापुर पुलिस चौकी से जुड़ा है। यहाँ के ग्राम बरवलिया कुर्मिन (लोहारन पुरवा) निवासी पीड़ित भारत पाल पुत्र रामविलास द्वारा बीते सोमवार को चौकी में दी गई तहरीर के मुताबिक उसके घर में उसके भाई की छत से चोरों ने जाकर चोरी की है। प्रार्थी कर्नलगंज में एक होटल पर काम करता है व उसकी पत्नी मायके में है। शिवरात्रि के नाते 28 अगस्त रविवार की रात्रि को पीड़ित अपने घर लगभग 12 बजे पहुंचा तो भाई के छत पर दो लोगों को देखा तो शोर मचाना शुरू किया तो तीन लोग भागते हुए दिखे, परन्तु प्रार्थी पहचान नहीं सका। लेकिन जब ताला खोलकर वह अपने घर में गया तो चोरी हो चुकी थी। जिसमें 1220 रुपये नगदी व सोने चांदी के जेवरात को मिलाकर लगभग तीस हजार रुपये की चोरी हुई है। पीड़ित ने घटना के संबंध में 29 अगस्त को स्थानीय चौकी में सूचना लिखित तहरीर देकर उचित कार्यवाही करने एवं चोरी का पता लगाकर न्याय दिलाने की मांग की थी। जिसके दस दिन बीतने के बाद भी अभी तक पुलिस के कोई कार्यवाही ना करने से पीड़ित पुलिस के चक्कर लगाने पर विवश है लेकिन कोई सुनवाई पहाड़ापुर पुलिस चौकी में नहीं हो रही है।

Related posts

Leave a Comment