एण्टी करप्शन टीम इंडिया पिहानी ने मिलावटखोरी पर उठाई आवाज फूड इन्स्पेक्टर ने लिया संज्ञान।
___कस्बे में दूध पकड़ा गया केमिकल व मिलावट के लिए सैंपल लेकर भेजा गया।
कस्बे में आज सुबह 10:50बजे फूड इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने मारा छापा।एण्टीकरप्शन इण्डिया टीम ने पकड़वाया मिलावटी दूध।दूध बेंचते दूधिया शब्बीर पुत्र हामिद निवासी छोट्टू पुरवा की केन से गाए और भैंस के दूध का अलग-अलग भरा गया सैंपल।इन्स्पेक्टर अजीत सिंह ने दूध की सैंपलिग करने के बाद कस्बे में कई अन्य दुकानों पर की छापेमारी व सैंपलिंग।दुकानदारों में मचा हड़कंप।
# ताहिर खान।