*जिलाधिकारी ने ग्राम सभा चांदपुर में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं*
डॉ0कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में विकासखंड परसपुर ग्राम पंचायत चांदपुर में विद्यालय में कराये गये कायाकल्प का निरीक्षण, ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण, पंचायत भवन का निरीक्षण सहित गांव में चौपाल लगाकर सभी ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। वहीं चौपाल के दौरान जनपद के समस्त विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे तथा चौपाल के दौरान जिलाधिकारी ने एक-एक कर ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। जानकारी के उपरांत संबंधित अधिकारी को समस्याओं का समाधान करने हेतु निर्देश दिये। इसके साथ ही संबंधित ग्राम सभा के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव, एएनम, आशा बहू, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका, पंचायत सहायक सहित सभी संबंधित को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्राम सभा के सभी पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रश्मि वर्मा, उप जिलाधिकारी करनैलगंज हीरालाल, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, डीसी मनरेगा संत कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, सीएचसी अधीक्षक परसपुर, संबंधित क्षेत्र के विद्युत विभाग के अधिकारी, खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह, ग्राम प्रधान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।