बिग ब्रेकिंग बहराइच
मोतीपुर तहसील क्षेत्र में कोटेदारों की चल रही मनमानी
इस समय कोटा के वितरण के संबंध में एक और कोटे का मामला आया सामने
गरीबों को छोड़कर अपने चहेतों को कोटेदार देते है गेहूं की बोरियां
ग्रामीणों का आरोप कोटेदार बिलेक करते है राशन
ग्रामीणों की सूचना पर मीडिया कर्मियों ने पकड़ी गेहूं की बोरी
साइकिल पर गेहू की बोरी लेकर जा रहा था यूवक
युवक से पूछताछ करने पर साथ नही था राशन कार्ड और न ही बता सका राशन कार्ड का नंबर
इस संबंध में कोटेदार के पुत्र से बात करने पर नहीं दे सका कोई जवाब
सूत्रों के अनुसार कोटेदार बिलेक मे बिक्री करते है कोटा का राशन
ग्रामीणों का आरोप नहीं मिलता है गरीबों को राशन
जनपद बहराइच के तहसील मोतीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मधवापुर का मामला
रिपोर्ट सुमन राय