ग्राम गुरसड़ी में फर्जी भुगतान करने का लगा आरोप,हुई आनलाईन शिकायत

ग्राम गुरसड़ी में फर्जी भुगतान करने का लगा आरोप,हुई आनलाईन शिकायत

 

 

कर्नलगंज/परसपुर गोण्डा। तहसील क्षेत्र कर्नलगंज के विकास खण्ड परसपुर अन्तर्गत ग्राम गुरसड़ी निवासी जितेंद्र कुमार ने जिलाधिकारी को ऑनलाइन प्रार्थना पत्र भेजा है। जिसमे कहा गया है कि ग्राम पंचायत गुरसड़ी में अद्धा ईंट व राबिश कार्य के लिये ग्राम पंचायत द्वारा मिश्रा ईंट उद्योग को 2,02,164 रुपये का भुगतान किया गया है। जबकि ग्राम पंचायत के दूबर वैश्य पुरवा में दूधनाथ सिंह के घर के सामने पक्की रोड पर दो ट्राली राबिस व गोसांई पुरवा निवासी विश्राम के घर के सामने मात्र एक ट्राली राबिस डाली गई है। शेष सरकारी धनराशि का बंदरबांट कर लिया गया है। जितेंद्र कुमार ने प्रकरण की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की है। इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी परसपुर ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नही है, लेकिन यदि ऐसा है तो जांच कराकर उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

Related posts

Leave a Comment