एक तरफ़ विकास कार्यों की बात करें तो जनपद गोण्डा में

एक तरफ़ विकास कार्यों की बात करें तो जनपद गोण्डा में लगातार निरीक्षण पर निरीक्षण डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का हो रहा है जबकि ज़मीनी हकीकत कुछ और ही है हालांकि उत्तर प्रदेश शासन की बात की जाए तो सबसे नीचे तबके के लोगों को जोड़ने की बात तो चुनावो में होती है लेकिन वहीं जनपद गोण्डा में विकास खण्ड झंझरी के अंतर्गत जोकि ब्लॉक के एकदम सामने ग्राम पंचायत पूरेशिवा बख्तावर है जहाँ sc वर्ग व ओबीसी वर्ग के साथ पछपात देखने को मिल रहा है जहां एक तरफ़ आधे गाँव मे विकास दिख रहा है वही गाव के पिछड़े एरिया में लोगों को पिछड़ा होने का एहसास ग्राम पंचायत व जिले के मुखिया करा रहे है

जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का सपना सबको एक समान नजरिए से देखना लेकिन इस बात पर ऐसी व्यवस्था प्रश्नवाचक चिन्ह लगाते है

जबकि ग्राम सभा के निवासी व समाजसेवी सर्वेश कुमार ज्ञान मिश्रा व ग्राम वासियों की तरफ़ से कई एप्लिकेशन दिया गया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हो रही है जिसका गाँव वालों को दुःख व आक्रोश है वहीं लोगों का कहना है कि अगर समस्या का समाधान नही होता तो हम मुख्यमंत्री जी के दरबार जाएंगे

Related posts

Leave a Comment