उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर

उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर के थाना बण्डा को मिली बडी कामयाबी,सोने व अष्ट धातु के नकली सिक्कों को असली बताकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड, 06 शातिर ठग गिरफ्तार, 150 नकली सोने/अष्टधातु के सिक्के बरामद ।*

श्री एस आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार अवैध शराब/शस्त्र बिक्री व कसीदगी/ अपराध पर प्रभावी रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री संजीव कुमार के निर्देशन व श्री पंकज पंत, क्षेत्राधिकारी पुवायां के पर्यवेक्षण मे थाना बण्डा पुलिस को बडी सफलता मिली ।

*आज दिनाँक 04.09.2022 की प्रातः जब थाना बण्डा पुलिस क्षेत्र में मामूर थे तो मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि खुटार क्षेत्र के कुछ लोग जो सोने व अष्ट धातु के नकली सिक्कों को असली बताकर जनता के कई भोले भाले लोगों से भारी धनराशी की ठगी कर चुके है । वही लोग आज धीमरपुरा जाने वाले रास्ते पर बैठे है और इनके पास भारी संख्या में नकली /सोने व अष्ट धातु के सिक्के है और आज भी यह लोग किसी के साथ ठगी करने वाले है । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बण्डा श्री मनोज कुमार के नेतृत्व मे थाना बण्डा पुलिस द्वारा धीमरपुरा जाने वाले रास्ते से 06 अभियुक्तगण 1- नन्हें, 2- प्रकाश 3- राजू 4- सुनील 5- अनुपम 6- विनोद कुमार को गिरफ्तार किया गया । जिनके पास से 04 अदद कथित सोने के सिक्के पीली धातु व 146 अदद नकली व अष्ट धातु के नकली सिक्के बरामद किये गये । बरामदगी के आधार पर नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर उपरोक्त छः अभियुक्त गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा

जिला ब्यूरो चीफ भावेश कुमार शाहजहांपुर

इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़

Related posts

Leave a Comment