रोमी शुक्ला ने नगर के विभिन्न गणपति दरबार में लगाई हाजिरी
रंजीत तिवारी
गोंडा पूरे देश सहित जनपद में भी गणपति की धूम मची हुई है और इसी कड़ी में जनपद गोंडा के नगर पालिका क्षेत्र रानी बाजार में रानी बाजार के राजा भगवान गणपति जी का दरबार लगा हुआ है।
जनपद के सुप्रसिद्ध समाजसेवी और नगर पालिक परिषद गोंडा के अध्यक्ष पद के भावी बहुचर्चित प्रत्याशी “रोमी शुक्ला” ने रानी बाजार के राजा, सुभाष नगर, सोनार गली और चौक विभिन्न के दरबार में अपने साथियों और रानी बाजार के अपने प्रमुख कार्यकर्ता साथियों के साथ पहुंचकर हाजिरी लगाई और पूजा अर्चना करके भगवान की आरती की।
रोमी शुक्ला ने विशेष संवाद में बताया की भगवान के पंडाल में आकर अमरत्व की अनुभूति हो रही है उन्होंने कहा की प्रभु की आराधना करना परम सौभाग्य की बात है।
क्षेत्र के नागरिकों में रोमी शुक्ला जी के पहुंचने से काफी हर्षोल्लास दिखा और युवाओं ने बढ़ चढ़कर अपने आइडल का अपने मार्गदर्शक का स्वागत किया।