टीकाकरण कार्य को बाधित करने के मामले में तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
कर्नलगंज/परसपुर, गोण्डा । थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत मोहम्मदपुर पूरे तिवारी कड़रु निवासिनी महिला ने टीकाकरण कार्य को बाधित करने के मामले में तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
थाने में दी गयी तहरीर पर पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे में महिला का आरोप है कि वह दिकौली कड़रु में स्वास्थ्य विभाग के तहत आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री के पद पर कार्यरत है। सरकार द्वारा चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान की मुहिम के तहत बुधवार को दिकौली कड़रु गांव में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा था। जहाँ दिन के करीब तीन बजे विपक्षीगणों ने पहुंचकर आशाकर्मी द्वारा किये जा रहे टीकाकरण कार्य को बाधित किया जिससे सरकारी काम की काफी क्षति हुई। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर ग्राम दिकौली कड़रु निवासी सर्वेश कुमार सिंह उर्फ अलऊ सिंह,अखिलेश कुमार सिंह उर्फ मन्टू एवं राजमणि उर्फ सबल सिंह के खिलाफ विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना परसपुर शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की आशाकर्मी के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर दिकौली निवासी तीन व्यक्तियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही प्रचलित है।