विगतवर्षो कि भांति हरतालिका तीज के मौके पर ककराही के आदर्श तालाब पर हुआ दंगल का आयोजन,
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
करमा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत ककराही के आदर्श तालाब पर
हरतालिका तीज पर्व पर दंगल का हुआ आयोजन , हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी क्षेत्रीय सम्मानित जनों के सहयोग से दंगल का आयोजन किया गया जिसमें वाराणसी, गाजीपुर, चन्दौली, मिर्जापुर, के पहलवानों ने जोर आजमाया जानकारी के अनुसार लगभग कुछ कुश्तीया बराबर की रही दंगल समाप्त होने के बाद पहलवानों को आयोजकों द्वारा सम्मानित पुरस्कारित किया गया पूरा आदर्श तालाब व मार्केट प्रांगण दर्शकों से भरा रहा! इस मौके पर ग्राम प्रधान रामचन्द्र प्रजापति ,जयप्रकाश, मुन्ना मिश्रा, कृष्ण मुरारी मिश्रा, उमाकांत मिश्रा प्रधानाचार्य , अरुण पति तिवारी, हेमंत विश्वकर्मा उर्फ अरविन्द कुमार के साथ-साथ हजारों दर्शकों की संख्या में मौजूद रहे।