कजरी तीज पर कांवड़ यात्रा में हाइवे पर गुल रही बिजली
कर्नलगंज, गोण्डा । जहां एक तरफ देवीपाटन मंडल के ऐतिहासिक कजरी तीज मेले को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह से दिन भर चुस्त-दुरुस्त दिखाई पड़ा, वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई। कर्नलगंज – लखनऊ हाइवे पर सायंकाल में काफी समय तक हाईवे पर लगी लाइटें नहीं जली। जबकि अधिकारियों द्वारा निर्बाध विद्युत आपूर्ति के दावे किए जाते रहे। इसके बारे में जब अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय प्रसून त्यागी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी दिखवाते हैं लेकिन इसके बावजूद भी हाईवे पर अंधेरा छाया रहा और शिव भक्त कांवरिये अंधेरे में चलते रहे। वहीं मामले में जब कुछ पत्रकारों द्वारा डीएम डॉक्टर उज्जवल कुमार से शिकायत की गयी तब उसके बाद हाईवे पर लाइट जलायी गयी। महीनों से चल रही बैठकों के बाद भी कजरी तीज मेले को लेकर विद्युत विभाग की क्या तैयारी रही है इसका जवाब शायद विभाग के अधिकारियों के पास भी नहीं है।