परसपुर में दिन दहाड़े बाइक चोरी करके चोरों ने पुलिस को दी खुली चुनौती
कर्नलगंज/परसपुर, गोण्डा। तहसील कर्नलगंज के अन्तर्गत थाना परसपुर क्षेत्र में दिन दहाड़े चोरों ने एक व्यक्ति की बाइक चोरी करके पुलिस को खुली चुनौती दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना थाना परसपुर अन्तर्गत ग्राम सकरौर स्थित धार्मिक स्थल मदन दरबार से जुड़ी है, कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम नरायनपुर मांझा निवासी जगदीश ने थाना परसपुर को ऑनलाइन तहरीर भेजा है। जिसमे कहा गया है कि रविवार की सुबह वह अपनी बाइक से ग्राम सकरौर स्थित मदन दरबार हाजिरी लगाने गया था। वह गेट के अंदर बाइक खड़ी करके आरती में शामिल होने चला गया। आरती व प्रसाद वितरण के बाद जब वह बाहर निकला तो उसकी बाइक वहां नहीं थी। पीड़ित ने बताया कि उसकी बाइक चोर चोरी कर ले गये हैं। उसने मुकदमा पंजीकृत करके कार्यवाही करने की मांग की है। इस संबंध में जानकारी करने पर थानाध्यक्ष परसपुर ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नही है। लेकिन यदि ऐसा है तो जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी ।