*पर्यावरण के संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी*
रिपोर्ट सुशील कुमार
गोंडा,नियमित योग कक्षा प्रेरणा पार्क में शनिवार को समस्त योग साधकों ने योगाभ्यास के बाद पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने कहा कि हमें सिर्फ पेड़ लगा देने भर से संतोष नही कर लेना चाहिए। लगाए गए पेड़ की देखभाल अगले पांच वर्षों तक करना भी अत्यंत आवश्यक है। सम्पूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। सभी को सामूहिक तौर पर प्रयास करना ही होगा। संताल परगना की संस्कृति में पर्यावरण संरक्षण काफी महत्वपूर्ण है। जल ,जंगल और जमीन के साथ ही स्वच्छता को लेकर भी यहां के लोग काफी संवेदनशील रहे हैं। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में कोरोना महामारी के समय ऑक्सीजन की महत्ता तो हमलोग महसूस कर चुके है। अतः अधिक से अधिक पेड़ लगाकर मानव व मानवेत्तर प्राणी की रक्षा की जा सकती है।
कार्यक्रम में लायंस क्लब के निदेशक दिलीप सिंह ने कहा कि ग्रह पृथ्वी के सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए पर्यावरण में सकारात्मक बदलाव का भाग बनने के लिए लोगों को प्रेरित करना है। पृथ्वी ग्रह पर हमारे अस्तित्व के लिए पर्यावरण सबसे महत्वपूर्ण है। पर्यावरण हमारा पोषण करता है। हमें जीवित रहने में मदद करता है। हम हवा, पानी और मिट्टी के बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकते।इस अवसर पर लायंस क्लब के अन्य पदाधिकारियों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।इस अवसर पर अनिल अग्रवाल लायन, जितेंद्र गोयल लायन, अनीता सिंह लायन, कविता अग्रवाल, डॉ राजेश श्रीवास्तव, डॉ शिवप्रताप वर्मा, अश्वनी कुमार सहित अन्य योगसाधक व कॉलोनी वासी मौजूद रहे l