*बहराइच जनपद के कार्डधारकों को 31 अगस्त तक वितरित किया जायेगा खाद्यान्न*

*बहराइच जनपद के कार्डधारकों को 31 अगस्त तक वितरित किया जायेगा खाद्यान्न*

बहराइच 25 अगस्त जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त अन्त्योदय अन्न योजना तथा पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को माह जुलाई 2022 के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत नियमित वितरण का कार्य 25 अगस्त से प्रारम्भ हो गया है, वितरण कार्य 31 अगस्त 2022 तक होगा। श्री सिंह ने बताया कि अन्त्योदय अन्न योजना के कार्डधारकों को प्रति राशन कार्ड 35 कि.ग्रा. खाद्यान्न (14 कि.ग्रा. गेहूॅ तथा 21 कि.ग्रा. चावल) तथा पात्र गृहस्थी योजना कार्डधारकों को प्रति यूनिट 05 कि.ग्रा. खाद्यान्न (02 कि.ग्रा. गेहूॅ तथा 03 कि.ग्रा. चावल) का वितरण किया जायेगा। डीएसओ श्री सिंह ने बताया कि कार्डधारकों को गेहूॅ का वितरण 02 रूपये प्रति किलो तथा चावल 03 रूपये प्रति किलो की दर से किया जायेगा। साथ ही प्रत्येक अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारक को प्रति कार्ड 01 कि.ग्रा. चना, 01 कि.ग्रा. आयोडाइज्ड नमक तथा 01 लीटर खाद्य तेल का निःशुल्क वितरण किया जायेगा। श्री सिंह ने समस्त कार्डधारकों से अपेक्षा की है कि अपना खाद्यान्न व अन्य आवश्यक वस्तुयें निर्धारित समयावधि में उचित दर दुकान से प्राप्त कर लें *सददन ख़ान ब्यूरो चीफ बहराइच 9839631818*

Related posts

Leave a Comment