*बरनई चतरखा की घटना को तूल ना दें राजनीतिक पार्टियां-क्षत्रिय महासभा हरदोई*
*अगर कोई भी राजनैतिक पार्टी मामले को तूल देगी तो क्षत्रिय महासभा इसका पुरजोर विरोध करेगी-राजपालसिंह*
हरदोई-हरपालपुर क्षेत्र के बरनई चतरखा गांव में बीते कुछ वर्षों से दो परिवारों में चल रहे विवाद को लेकर अब कुछ राजनीतिक पार्टीयों ने मामलें में अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकनी शुरू कर दी है।।जिसको लेकर क्षत्रिय महासभा हरदोई इसका कडा विरोध कर रही है,साथ ही ऐसी पार्टी की कडी निंदा भी करती है।।उक्त प्रकरण को लेकर ही मंगलवार को महासभा की एक आपात बैठक क्षत्रिय भवन हरदोई में बुलाई गई।बैठक में जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा की हरदोई जिले में कुछ राजनीतिक दल व स्वैक्षिक संगठन हरपाल क्षेत्र की बरनई चतरखा गाँव की आपसी घटना को क्षत्रिय ब्राह्मण के आपसी भाईचारे एवं सौहार्द को बिगाड़ने का कार्य कर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का कार्य कर रहे हैं। जिसका क्षत्रिय महासभा हरदोई कढे शब्दों में.निंदा और विरोध करती है,ये बहुत ही निंदनीय है।। उन्होंने प्रशासन के द्वारा की जा रही कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा कि यदि प्रशासन दबाव में आकर एकपक्षीय कार्यवाही करता है तो क्षत्रिय महासभा पुरजोर उसका विरोध करेगी ।। इसके अलावा प्रशासन द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही करने पर क्षत्रिय महासभा हर प्रकार से सहयोग करेगी।इस मौके पर जिला महामंत्री राजेश कुमार सिंह,जिला उपाध्यक्ष शिव शरण सिंह चौहान, युवा जिलाध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिंह ,नगर अध्यक्ष अखिलेश सिंह सिकरवार , शिव प्रकाश सिंह एडवोकेट, अशोक सिंह कोषाध्यक्ष, राजकुमार सिंह ,बनवारी सिंह ,दीपक सिंह ,राजेंद्र बहादुर सिंह, कौशल कुमार सिंह एडवोकेट ,राजकुमार सिंह चौहान, दीपू सिंह ,त्रिलोकी सिंह एडवोकेट, सुबोध कुमार सिंह एडवोकेट ,गौरव सिंह, राघवेंद्र सिंह, पवन सिंह ,राजकुमार सिंह चौहान, मीडिया प्रभारी कमलेंद्र सिंह व कौशल कुमार सिंह सहित क्षत्रिय बंधु मौजूद रहे।