विद्युत करेंट लगने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की हुई मौत
कर्नलगंज/परसपुर गोण्डा। तहसील क्षेत्र के थाना परसपुर अन्तर्गत कर्नलगंज-बेलसर नवाबगंज मार्ग स्थित चंदई पाण्डेय पुरवा मोड़ के पास विद्युत करेंट की चपेट में आकर राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। जिसकी सूचना पाकर वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर पक्षी के शव का पोस्टमार्टम करवाकर दफना दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना स्थानीय तहसील क्षेत्र के थाना परसपुर अन्तर्गत कर्नलगंज बेलसर नवाबगंज मार्ग स्थित चंदई पाण्डेय पुरवा मोड़ के पास की है। यहां बुधवार को विद्युत करेंट के चपेट में आकर राष्ट्रीय पक्षी मोर गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ लग गई। जिसकी सूचना पाकर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचें परसपुर थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह ने लोगों से घटना के बारे में जानकारी लिया। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पशु चिकित्सक को बुलाकर पोस्टमार्टम कराते हुये उसे दफना दिया है। इस संबंध में परसपुर के वन दरोगा राम चन्दर सिंह ने बताया कि मृत मोर का पोस्टमार्टम करवाकर दफनाया जा चुका है।