मानक विहीन सामग्री से निर्मित हो रहा गौ आश्रय केंद्र, ट्रेक्टर से रात्रि में हो रहा कार्य
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पहाड़ापुर में लाखों रुपए की लागत से बन रहे गौ आश्रय केंद्र में भारी अनिमियतता बरती जा रही है वहीं मानक विहीन सामग्री से रात्रि में मजदूरों की जगह ट्रेक्टर से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसके संबंध में क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।
क्षेत्रवासी राजू तिवारी एवं सुधीर श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री के जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि ग्राम पंचायत पहाड़ापुर में लाखों रुपए की लागत निर्माणाधीन गौ आश्रय केंद्र में संबंधित विभाग की लापरवाही एवं जानबूझकर अनदेखी से भारी अनियमितता बरती जा रही है, वहीं मानक विहीन सामग्री का प्रयोग करके पीले ईंटो से निर्माण कार्य को कराने के साथ ही मजदूरों की बजाय रात्रि में प्रतिबंधित ट्रैक्टर से कार्य को कराया जा रहा है। जबकि रात्रि में कार्य कराये जाने का कोई औचित्य नहीं बनता और उक्त कार्य में गंभीर अनियमितता बरतने की पुष्टि भी हो रही है। ज्ञात हो कि बीते सम्पूर्ण समाधान दिवस पर मनरेगा योजना के अंतर्गत पशुशेड निर्माण में हुई धांधली का मुद्दा जिलाधिकारी के समक्ष लाभार्थी ने उठाया था। जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को सख्त हिदायत देते हुए बिना निर्माण कराए पशुशेड व शॉकपिट का पैसा हजम करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही का निर्देश दिया था। शिकायत कर्ता राजू तिवारी एवं सुधीर श्रीवास्तव ने निर्माणाधीन गौ आश्रय केंद्र में बरती जा रही भारी अनियमितता के संबंध में जांच टीम गठित करके अधिकारीगण के सामने गुणवत्ता युक्त सामग्री से पारदर्शिता पूर्वक निर्माण कार्य को कराये जाने की माँग की है।