जनपद गोण्डा के विकास खण्ड झंझरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत पूरेशिवा बख्तावर में प्राइमरी विद्यालय शिवा बख्तावर में छोटे छोटे नौनिहालों को पढ़ने अथवा बैठने के लिये व्यवस्था तो है लेकिन इस स्कूल में जलनिकासी ना होने के कारण स्कूल के प्रांगण में अथवा बच्चों के क्लासों में पानी भर जाता है प्रधानाध्यापिका रूबी ख़ातून जी से बात करने पर उनका जवाब मिला है कि जल्द ही इस समस्या से निज़ात बच्चों को दिलाई जाएगी वही इस विद्यालय को गोद लिए हुए संस्था लोक उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष सर्वेश कुमार ज्ञान मिश्रा जी से बात हुई तो उन्होंने ने कहा है इस समस्या का हल अगर 1 या 2 दिन में नही हुवा तो हम जिलाधिकारी के पास जायेगे इसकी शिकायत करेंगे और इसका समाधान जल्द ही कराया जाएगा बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नही होगा
गोंडा से आशीष मिश्रा कि रिपोर्ट