प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडे के कुशल निर्देशन में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही अवैध कच्ची शराब में संलिप्त महिला समेत दो गिरफ्तार भारी मात्रा में शराब बरामद मुकदमा पंजीकृत
क्राइम ब्यूरो रंजीत तिवारी
गोंडा अवैध कच्ची शराब जो ज्यादातर जहरीला शराब के नाम से जाना जाता है यहां तक कि यह है मानव जीवन के लिए बेहद खतरनाक है इसके सेवन करने वाले व्यक्ति की जान भी जा सकती है बावजूद इसकी सेवन करने वालों की कमी नहीं है जिससे कच्ची शराब बनाने वाले कारोबारियो का यह गोरखधंधा तेजी से फल-फूल रहा है हर ग्रामीण अंचलों से लेकर शहरों तक कच्ची शराब माफिया उत्पात मचाए हुए हैं अब समझ में यह नहीं आ रहा है कि इन माफियाओं को किन का संरक्षण मिला हुआ है वहीं पुलिस अभियान ने महिला समेत 9 लोगों को पूरे 150 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी विभाग के नाकामी का सबूत दे चुकी है यह वाक्य है जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र का जहांअब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर समेत उच्च पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्त गणों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश जिले के समस्त प्रभारी निरीक्षक व थाना अध्यक्षों को दिए थे जो कि उक्त दिए गए क्रम में दिनांक 22,8,2022 को इटियाथोक पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही देखने व सुनने को मिली है प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडे के कुशल निर्देशन में कच्ची शराब में संलिप्त माफियाओं के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाया गया हेड कांस्टेबल देश दीपगिरी हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार यादव हेड कांस्टेबल राकेश प्रजापति हेड कांस्टेबल जगदीश राय हेड कांस्टेबल रमा शंकर दुबे हेड कांस्टेबल रवीश कुमार सहित महिला पुलिस बल की टीम ने परमेश्वर पुत्र रामलाल सोनकर निवासी कोल्हुआ गोसेन्दृ पुर भदई पुत्र मुन्ना निवासी तारीपरसोहिया संजू देवी पत्नी रामबहाल निवासी तारीपरसोहिया प्रीतम पुत्र मजनू निवासी रानीपुर मेवालाल पुत्र रामचरण निवासी बूटी पुरवा मौजा लक्ष्मणपुर प्रेमा देवी पत्नी तिलकराम निवासी लहुरवा केवडां देवी पत्नी विजय लाल निवासी लहुरवा रानीपुर ओमप्रकाश पुत्र छुटक उ निवासी शिव पुरिया उपरोक्त थाना को धरपकड़ अभियान में पूरे 150 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है वहीं पकड़े गए इन आरोपियों पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कारवाही की है अब यहां यह भी बता दें पुलिस कि इस धड़ पकड़ अभियान ने चोरी-छिपे बना रहे कच्ची शराब माफियाओं की नींद उड़ा दी है
क्या कहते हैं कोतवाल
उच्च पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर कच्ची शराब माफियाओं की तलाश सर गर्मी के साथ की जा रही है हर हाल में इन माफियाओं का यह गोरखधंधा बंद करवाया जाएगा साथ इन पर कार्रवाई की जाएगी