लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर

जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता

 

 

लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर

 

आज फिर टाइगर के हमले में 52 वर्षीय अधेड़ ग्रामीण गम्भीर घायल

 

जनपद लखीमपुर खीरी

 

कोतवाली तिकोनियां

 

खरैटिया के सामने महज तीन किलोमीटर दूर कौड़ियाला नदी पार जनपद बहराइच के वन्यजीव बहुल्य कतर्नियाघाट के अंदर बसे ग्राम भरथापुर मे एक 52 वर्षीय घन श्याम नाम के अधेड़ व्यक्ति को टाइगर ने घर के पास ही हमला कर गम्भीर घायल कर दिया है

घायल घन श्याम के गले और सिर पर पीछे से हमला कर उसी शातिराना तरीके से हमला किया गया है जैसे हमले खरैटिया और मझरापूरव इलाके मे लोगो पर होते रहे हैं

लोगों का अनुमान है कि हो सकता है पिछले सप्ताह राम मंदिर के पुजारी बाबा मोहन दास को निवाला वनाने के चौथे रात खरैटिया मे घर मे घुसकर दो गायों को मारने के बाबजूद खा नही पाने के चलते और इधर हाथियों के साथ वन विभाग की गतिविधियों से डर कर अब यह टाइगर मुहाना, कौड़ियाला नदियों को पार कर भरथापुर पहुंच गया हो

क्योंकि सामने से खरैटिया और भरथापुर की दूरी केवल ढाई किलोमीटर बताई जा रही है

जबकि दोनो घटना स्थल क्रमश: लखीमपुर खीरी व बहराइच जिलो मे हैं

फिलहाल सूचना पाकर कतर्निया घाट वन्य जीव बिहार के वन अधिकारी व वन कर्मी भरथापुर रवाना होने की जानकारी मिल रही है।

 

वाइट वन कर्मी

Related posts

Leave a Comment