मनरेगा योजना में लगा भ्रष्टाचार का दीमक,अधिकारियोंं कर्मचारियों की मौज

मनरेगा योजना में लगा भ्रष्टाचार का दीमक,अधिकारियोंं कर्मचारियों की मौज

 

 

सड़क व उसके दोनों तरफ हरियाली फिर भी कागजों में हो रही है पटाई

 

कर्नलगंज, गोण्डा। विकास खंड कर्नलगंज के ग्राम पंचायत पैरौरी में मनरेगा योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है।जिसका जीता जागता उदाहरण ग्राम पंचायत पैरोरी के मिश्रन पुरवा सम्पर्क मार्ग से नरसिंह दूबे के घर तक जाने वाली सड़क है। बीते जून माह में यह सड़क बनकर तैयार हो गई थी। मौजूदा समय मे सड़क के दोनो तरफ धान व गन्ना की फसल लगी है। पशुओं से फसल बचाने के लिये सड़क के किनारे बांस बल्ली गाड़कर कंटीले तार की बाड़ लगा दी गई है, सड़क पर जंगली घासें उगी हैं। फिर भी कागजों में सड़क की पटाई कराई जा रही है। जबकि 16 जून को मनरेगा लोकपाल भी सड़क की जांच कर चुके हैं उस समय सड़क लगभग तैयार थी। फिर भी 19 अगस्त तक सड़क की पटाई कराया जाना दिखाया जा रहा है। यही नही शिवबालक सिंह के घर के पास 13 जून को तालाब बनकर तैयार हो गया। उसके बाद एक भी श्रमिक तालाब की खुदाई करने नही गये हैं। तालाब में पानी भी भर गया है फिर भी अभिलेखों में 18 अगस्त तक तालाब की खुदाई कराया जाना दिखाया गया है। जिसकी आनलाइन शिकायत ग्राम बबुरास निवासी सुरजन सिंह द्वारा मुख्य विकास अधिकारी गोंडा से की गई है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी श्रीकांत तिवारी से वार्ता करने हेतु उनके सीयूजी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

Related posts

Leave a Comment