घर मे घुसकर मारपीट एवं तोड़फोड़ करने वालों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

घर मे घुसकर मारपीट एवं तोड़फोड़ करने वालों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

 

कर्नलगंज, गोण्डा । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बरबटपुर गाँव में घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ करने के मामले में आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के ग्राम बरबटपुर से जुड़ा है, यहां के निवासी रिजवान अहमद की तहरीर पर पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ करने सहित अन्य धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। जिसमें जाफर, दिलदार, ताजमोहम्मद व फिरोज निवासी ग्राम बरबटपुर का नाम शामिल है। मामले में आरोप है कि चारो लोग लाठी डंडे से लैस होकर गाली देते हुए उसके घर पर चढ़ आये। वह अपनी जान बचाकर घर के अंदर चला गया। जिस पर चारो लोग घर मे घुसकर मारपीट करते हुये तोड़ फोड़ भी किये है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों पक्ष की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment