रूद्रा माडर्न पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्मोत्सव पर निकली झाकी, 

रूद्रा माडर्न पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्मोत्सव पर निकली झाकी,

जयप्रकाश वर्मा

सोनभद्र।

स्थानीय विकाश खण्ड करमा अंतर्गत रूद्रा माडर्न पब्लिक स्कूल भगौती सोनभद्र में मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव करमा बिकास खण्ड भगौती स्थित रूद्रा माडर्न पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर कृष्ण राधा की झाकी निकाली गई तथा बिभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर नन्हे मुन्ने बच्चों ने जल्वा दिखाया प्रधानाध्यापक आलोक पाण्डेय द्वारा श्री कृष्ण चरित बच्चों को बताया गया झाकी अत्यंत मन मोहक रही उक्त अवसर पर आलोक पांडे, शिवम पांडे, सेफाली गुप्ता,वैस्नवी सिंह,रोशनी गिरी,अंश यादव,आदर्श पांडे, काव्या सिंह,शुभम पांडे,संजना गुप्ता,आरती, प्रांशु शुक्ला रंजना यादव , आंचल सोनकरआदि सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे

Related posts

Leave a Comment