*स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री गोंडा दौरे पर आए विकास कार्यों की की समीक्षा अमृतसर को लेकर गोंडा की की तारीफ*

*स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री गोंडा दौरे पर आए विकास कार्यों की की समीक्षा अमृतसर को लेकर गोंडा की की तारीफ*

 

डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरो चीफ गोण्डा

 

स्थान गोंडा

खबर गोंडा जनपद से जहां पर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह गोंडा दौरे पर आए उन्होंने अमृत सरोवर मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन का किया निरीक्षण मंडलीय समीक्षा बैठक विकास भवन में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात, उ0प्र0 दिनेश प्रताप सिंह एवं राज्यमंत्री कृषि कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान उत्तर प्रदेश बलदेव सिंह औलख जी , विकास भवन सभागार कक्ष में मा0 जनप्रतिनिधिगण, आयुक्त महोदय, उप पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी महोदय, सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की अमृत सरोवर में नये तालाबों को बनाने, गहरीकरण और सुंदरीकरण का काम शुरू हो गया है। वर्षा जल के संरक्षण और भू-जल स्तर बढ़ाने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है।

मीडिया से बात करते हुए स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री ने बताया कि राज्य मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रशासनिक समीक्षा बैठक की गई जिसमें मंडल के जिले के तहसील के समस्त अधिकारी रहे मौजूद मैं महसूस करता हूं आने वाले समय में गोंडा वासियों को अच्छा जनपद विकसित जनपद मिलेगा अमृत सरोवर के बारे में उन्हें बताया कि रामपुर छोड़ कर प्रदेश के किसी जनपद जनपद में देखने को नहीं मिला देवीपाटन मंडल के गोंडा में इतना अच्छा अमृत सरोवर कार्य हो रहा है जन्माष्टमी की गोंडा वासियों को भगवान कृष्ण की बधाई देता हूं मीडिया ने सवाल किया कि दूध दही पर जीएसटी लगा दी गई आपको लगता है मेरे हिसाब से तुम्हें दूध दही देने वाला है कोई जो जीएसटी दे रहा हो जो दूध दही देने वाले हैं लोग पहले ही से मोदी जी योगी जी को वोट देकर स्थापित कर चुके हैं आप से अच्छा कोई सरकार दे सकता नहीं सकता मैं नहीं समझ सकता इस तरीके से इसका कोई महत्त्व है । मैं विकास की बात कर रहा हूं विकास के पहिए को तेजी से बढ़ाने के लिए आदरणीय योगी जी के निर्देशों पर आज गोंडा में आया हूं मस्त हूं कि गोंडा का विकास का पहिया तेजी से आगे बढ़ रहा है इसके पहले किसी सरकारों ने नहीं किया जैसा आज की सरकार कर रही है सरकार जनता के द्वार जाने का फैसला योगी आदित्यनाथ जी ने किया है कभी सरकार जनता के द्वार नहीं गई पहला अवसर की पूरे गांवों में गलियों में घूम कर के किसानों की व्यापारियों की नौजवानों की आपकी राय लेकर काम कर रही है मैं धन्यवाद देता हूं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को जिन्होंने ऐसा सोचा हैअमृत सरोवर को लेकर मंत्री ने गोंडा की तारीफ उ

विजुअल

स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की बाइट

Related posts

Leave a Comment