आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत युवा कल्याण व प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा खण्ड स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता का कार्यक्रम का आयोजन ।
जमुनहा श्रावस्ती- विकास खण्ड सिरसिया के अंतर्गत कटकुइया में खेलकुद कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल अध्यक्ष भाजपा श्रवण कुमार वर्मा व मुख्य अतिथि अमित कुमार सिंह प्रमुख क्षेत्र सिरसिया ने किया खेल कूद का कार्यक्रम जिला युवा कल्याण अधिकारी श्रावस्ती कृष्ण स्वरूप मिश्रा के सौजन्य से कराया गया । प्रतियोगिता में 100 मीटर दौर में सुशीला राना प्रथम , द्वितीय जूही , प्रतिक्षा तिर्तीय रही तथा बालक वर्ग में ग्राम भचकाही के सूरज चौधरी प्रथम , अनिकेत द्वितीय विवेक तिर्तीय ।
तथा 400 मीटर दौर में बालिका ग्राम मोतीपुर की सुशीला राना प्रथम , आरती द्वितीय , पल्लवी तिर्तीय बालक वर्ग अनिकेत प्रथम , लल्लू द्वितीय बिनीत कुमार ने तिर्तीय स्थान प्राप्त किया ।
लम्बी कूद बालिका वर्ग रबीना प्रथम ,अनिता द्वितीय,सुशीला राना तिर्तीय बालक वर्ग में सूरज चौधरी प्रथम अनिकेत द्वितीय और विनोद तिर्तीय स्थान पर रहे है ।
गोला फेक बालक वर्ग अखिलेश प्रथम , दिलीप द्वितीय , सूरज तिर्तीय स्थान पर रहे ।
बालिका वर्ग सुशीला प्रथम , रबीना द्वितीय , रचना तिर्तीय ।
वालीबॉल बालिका वर्ग कटकुइया प्रथम मोतीपुर कला द्वितीय स्थान पर रहे ।
बालिका वर्ग कबड्डी मोतीपुर प्रथम ,कटकुइया द्वितीय
वालीबॉल बालक वर्ग मसहा प्रथम मोतीपुर द्वितीय
कबड्डी बालक वर्ग कटकुइया प्रथम भचकाही द्वितीय स्थान पर रहा ।
पुरुष्कार वितरण ब्लॉक प्रमुख अमित सिंह द्वारा किया गया ।
तथा समापन के दौरान ब्लॉक प्रमुख ने खिलाड़ियों से बताया कि खेल कूद ग्रामीण स्तर से खण्ड स्तर तक कराया जाता है और इन्ही लोगों को जिला से प्रदेश स्तर तक कराया जाता है जो इन्ही लोगो को पुरुष्कार प्राप्त करते है ,तथा सरकार द्वारा गाँव स्तर से खेल प्रतिभा को निखारने के लिए खिलाड़ियो की खोज करके प्रदेश स्तर तक पहुँचाया जाता है , जो एक अच्छे खिलाड़ी बनते है प्रत्येक ग्राम पंचायत में खिलाड़ियों के लिए खेल मैदान बनाया गया है । ग्रामीण खिलाड़ियों को शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी है , खेल से मानसिक व बौद्धिक विकास होता है ।