*हरदोई स्वतंत्रता दिवस को लेकर कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा*
ताहिर खान
75वें स्वतंत्रता दिवस को को लेकर कांग्रेस ने गुफरान फर्नीचर की अगुआई में तिरंगा यात्रा निकाली।
75वें स्वतंत्रता दिवस को को लेकर कांग्रेस ने गुफरान के नेतृत्व में शाहाबाद तिराहे से तिरंगा यात्रा की शुरुआत की। जिसका मुख्य उद्देश्य यह है कि भटक गई हमारी युवा पीढ़ी को याद दिलाया जाए वह शहीद जिन्होंने आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। तिरंगा यात्रा शाहाबाद तिराहे से चलकर अंबेडकर नगर, बस स्टैंड ,बंदर पार्क ,कटरा बाजार, ब्लॉक रोड गोपामऊ चुंगी सहित नगर के प्रमुख मार्गो पर गई। इस मौके पर कांग्रेस नेता गुफरान ने कहा कि इस यात्रा के दौरान उन्होंने हमारे युवाओं से कहा कि आजाद देश में आज हम जो आनंद ले रहे हैं, वह योद्धाओं और शूरवीरों के बलिदान की वजह से है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई नेताओं ने भी देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई है, इसलिए उन्हें याद करते हुए पिहानी में तिरंगा यात्रा शुरू की गई है, जो उन शहीदों को श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर कांग्रेस नेता अकील खान समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।