आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन इमलिया करन पुर सचिवालय से ग्राम प्रधान ताहिरा बेगम व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिलदार खा के सौजन्य से हर घर तिरंगा कार्यक्रम का ग्रामीणों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई जो इमलिया करन पुर चौराहे से कटवा होते हुए । सचिवालय तक वापस आ कर कार्यक्रम सम्पन्न किया गया ।
इस मौके पर ग्राम प्रधान ने बताया कि भारत सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है , और यह भारत की अखंडता व एकता का मिशाल है , भारत के तिरंगा झंडा का अपमान हम लोग कभी नही होने देंगे । और तिरंगा झंडा का सम्मान बनाये रहेंगे भारत एकता एंव अखण्डता कायम रखना भारत वासियों को कायम रखना हम लोगों का परम कर्तव्य है तिरंगे का सम्मान हम भारतवासी बनाए रखेंगे ।