*पत्रकारों ने तिरंगा अमृत मोहत्सव के अन्तर्ग निकाली यात्रा वितरित किये झंडे ताहिर खान
पिहानी/हरदोई 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अमृत महोत्सव तिरंगा यात्रा खालिद खान मंडल उपाध्यक्ष के नेतृत्व में निकाली गई यात्रा के दौरान तिरंगा झंडे भी वितरित किये। मण्डल उपाध्यक्ष ने कहा कि आज जो हम आजाद घूम कर आनंद ले रहे हैं यह महापुरूषों व शूरवीरों की देन है। न जाने कितने महापुरुषों व सूरवीरो ने इस आजदी के खातिर अपने प्राणों की आहुति दी तब जाकर मिली हमें आजादी। साथ ही यह संदेश भी दिया कि तिरंगे का अपमान न होने पाए किसी भी हालत में 15अगस्त की शाम को तिरंगे को सम्मान पूर्वक उतार कर सुरक्षित जगह पर रख लें।ताकि दोबारा समय पर काम आ सके और अपमान भी नहीं होगा। देश विरोधियों को कोई मौका भी नहीं मिलेगा। जिसका लोग इन्तजार कर रहे हैं। तिरंगा यात्रा हामिद अली इंटर कॉलेज से सुरु हुई मेन मार्केट होते हुए पुलिस चौकी से होकर जहानीखेड़ा मार्ग होते हुए बस स्टॉप पर समापन हुआ। इस मौके पर ख़ालिद खान मण्डल उपाध्यक्ष,शिवांसू सिंह मण्डल सचिव,विनोद शुक्ला मण्डल मंत्री,दीपक रस्तोगी जिलाध्यक्ष, श्रीकांत मिश्रा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष,कमलेश कुमार उपाध्यक्ष,दिलरजा ब्लॉक अध्यक्ष,इब्राहिम खाँ सचिव,पवन कुशवाहा तहसील प्रभारी,कुलदीप मिश्रा सदस्य, सचिव,आलोक यादव सचिव,प्रशांत मिश्रा, आलोक यादव,अरविंद कुशवाहा, तकदीर वती, साधना वर्मा, नीता वर्मा, राहुल शर्मा,रामसागर गुप्ता,ताहिर खाँ सहित सैकड़ों पत्रकार साथी व भारी संख्या में सम्मानित युवा मौजूद रहे बात है पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही