कर्नलगंज थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की हुई मौत
पत्नी ने लगाया हत्या करने का आरोप
कर्नलगंज गोंडा। स्थानीय थाना कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में खेत मे पड़े एक व्यक्ति को परिवार के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक की पत्नी ने अपने पति की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कोतवाली कर्नलगंज के अंतर्गत कस्बा कर्नलगंज के मोहल्ला सकरौरा पूर्वी से जुड़ी है। यहां के निवासी रामजागे कश्यप उम्र करीब 50 वर्ष सोमवार को अपना खेत देखने गया था। कुछ देर बाद परिवार के लोगों को उसे बेहोशी की हालत में खेत मे पड़े होने की सूचना मिली। जिन्हें आनन फानन में परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पहुंचाया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी सुषमा कश्यप के अनुसार कुछ लोगों से उसका जमीनी विवाद चल रहा था। विपक्षियों ने उसके ऊपर हमला करने के साथ ही उसके पति की हत्या करने की धमकी दी थी। सुषमा ने अपने पति की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्नलगंज से जानकारी करने हेतु उनके सीयूजी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।